छपरा के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चाकूबाजी में एक महिला समेत दो जख्मी

छपरा के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चाकूबाजी में एक महिला समेत दो जख्मी

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चाकूबाजी में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिसमें एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है. जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत सहाजितपुर गांव में हुई चाकूबाजी की घटना में 60 वर्षीय एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध स्थानीय थाना क्षेत्र के सहाजितपुर गांव निवासी सोसाब महतो का 60 वर्षीय पुत्र ईश्वर महत बताया गया है. वहीं दूसरी घटना में गड़खा थाना अंतर्गत साधपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और इस दौरान हुई चाकूबाजी में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी महिला मढौरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी नागेंद्र सिंह की 55 वर्षीय पत्नी मालती देवी बताई गई है. जो कि अपने मायके गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव में रहती हैं. उनके पति असम राइफल्स में ड्यूटी पर हैं. इस दौरान जख्मी महिला ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर उनके भाई और भतीजा के द्वारा उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया है. जब तक उनके परिवार वाले उसे बचाने आते तब तक वे लोग उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर भाग निकले. बता दे कि इसी विवाद को लेकर 4 दिन पूर्व भी पट्टीदारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे और विपक्ष के एक व्यक्ति के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं जख्मी महिला के बयान पर विपक्ष के लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जाने की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

Crime E-paper