CHHAPRA DESK – छपरा जिले के इसुआपुर थानांतर्गत भगवानपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ पुरुष द्वारा दूसरे पक्ष के महिला-पुरुष को लाठी डंडों से पीटा जा रहा है. इसुआपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि एक जमीन पर दो पक्ष के द्वारा दावेदारी की जा रही है. गुरुवार को जमीन की जुताई को लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए और जमकर मारपीट हो गई. उस दौरान जमकर चले लाठी डंडे में भगवानपुर गांव निवासी रविंद्र गिरी, विजयंती देवी, विजय गिरी को गंभीर चोट लगी है, जिसे डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं, दूसरे पक्ष से बृजभूषण गिरी, सतेंद्र गिरी, उपेंद्र गिरी पिंटू गिरी पर मारपीट करने का आरोप है. मारपीट के संबंध में इसुआपुर थाना प्रभारी संजय राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर में मारपीट का मामला सामने आया है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि भगवानपुर के गरीब परिवार के साथ दबंग लोगों ने जमकर मारपीट की है. उस दौरान शिववचन गिरी की पतोह विजान्ती देवी और पूरे परिवार को बेरहमी से सभी लोगों ने पीटा है.