छपरा के एकमा में चुनावी रंजिश को ले दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों में हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल

Chhapra Desk – सारण जिले के एकमा प्रखंड क्षेत्र में 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव हेतु शनिवार को एक तरफ जहां पंचायत चुनाव का शोर थम गया. वहीं शनिवार को अपराह्न में रसूलपुर थाना क्षेत्र के देवपुरा पंचायत के देवपुरा गांव में दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों में हुई मामूली कहासुनी के दौरान चुनावी रंजिश में दोनों पक्षों के एक किशोरी सहित 10 लोग घायल हो गए. वारदात के बाद घायलों को उपचार हेतु परिजनों द्वारा एकमा सीएचसी व नजदीकी चैनपुर अस्पताल में पहुंचाया गया। घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ पंकज कुमार के द्वारा किया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के अधिकांश लोगों को बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया.

लाठी, डंडा, रॉड आदि से हुई मारपीट में हुए घायलों में निवर्तमान मुखिया व मुखिया प्रत्याशी गुड़िया देवी के पक्ष के पूर्व पैक्स अध्यक्ष व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष रीना देवी के पति शशि भूषण शाही (48) व पुत्री खुशबू कुमारी (16) के अलावा संतलाल शाही (52), पंचानंद शाही (60), अभिषेक कुमार शाही (26), युवराज शाही (17), शशांक पराशर (16) घायल हो गए.
वहीं मुखिया प्रत्याशी मनीष शाही के पक्ष के प्रभाशंकर शाही (50), लव शाही (25) व राम ईश्वर शाही (57) सहित 10 लोग घायल हो गए। वहीं एक पक्ष का आरोप है कि पटना से घर लौट रहे एक युवक पर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया गया. जिसमें वह बाल-बाल बच गया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को दी गई सूचना के बाद रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़