CHHAPRA DESK – छपरा जिले के क्षमशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया उतर टोला गांव निवासी एक युवक की गोपालगंज जिले के भोरे कटेया में बाइक और पिक अप वैन की टक्कर में मौत हो गई. वह भोरे कटेया में उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस में काम करता था और वही पर बैंक के काम से इलाके में निकला था तभी पिकअप वैन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी,
जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया उतर टोला गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का भतीजा और प्रमोद सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह हैं. शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया, जहां परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया.
मृतक एक भाई हैं और अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. वही मृतक के पिता पंजाब में रहते हैं और अभी वे वहीं हैं. मौके पर पहुंचे बीडीसी सदस्य संजय सिंह ने परिजनों को सांत्वना दिया.