CHHAPRA DESK – छपरा जिले के एक किशोर की ट्रेन में सेल्फी लेने के दौरान मैहर (एमपी) में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है. बताया जाता है कि ट्रेन के गेट पर सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के दौरान के देर रात घटना हुई है. मृतक सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गावं निवासी डॉ प्रमोद सिंह का 17 वर्षीय प्रिंस कुमार था. इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि वह अपने परिजनों के साथ भिलाई जा रहा था. रास्ते मे ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर सेल्फी वीडियो बनाने लगा. उसी दौरान रेलवे ट्रैक के किनारे लगे खंभे से टकरा कर ट्रेन से नीचे गिर गया. नीचे गिरने के साथ ट्रेन के पहिया के नीचे आ जाने से कटकर मौत हो गई. वह सीबीएसई बोर्ड से दसवीं का परीक्षा देकर गर्मी का छुट्टी मनाने भिलाई जा रहा था. रेल प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मैहर में ले जाया गया है. मृतक दो बहनो के बीच एकलौता भाई था. मृतक के पिता स्थानीय बाजार पर निजी क्लीनिक चलाते है.