CHHAPRA/SUPAUL DESK – बिहार के सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसहा गांव के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने छपरा के कोयला व्यवसायी को निशाना बनाया और उससे ₹10 लाख लूटकर फरार हो गए. बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि उक्त कोयला व्यवसायी कई जगहों से पैसा वसूल कर लौट रहा था.
उसी वक्त सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा गांव के समीप दो बाइक सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और उनके कनपटी पर पिस्टल सटाकर ₹10 लाख रुपए लूट लिया. जिसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए चंपत हो गये. इस मामले में छपरा निवासी कोयला व्यवसायी दीपक कुमार ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों उसे ओवरटेक करके रोका फिर उसके साथ मारपीट करने लगे.
जब तक वो कुछ समझ पाते एक अपराधी ने उसके कनपटी पर पिस्टल सटा दिया. जिसके बाद अपराधियों ने उनसे दस लाख रुपए और मोबाइल लूटकर वहां से भाग निकले. इस मामले में उनके द्वारा पिपरा थाने में है प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में पिपरा थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया है कि कोयला व्यवसायी ने 10 लाख लूट की शिकायत दर्ज करवाई है. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.