CHHAPRA DESK – छपरा जिले के खैरा थाना अंतर्गत खोदाईबाग गांव स्थित एक घर में बम बनाने के दौरान हुए जबरदस्त विस्फोट मामले में पुलिस ने मृतक के एक भाई को हिरासत में ले लिया है. जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिया गया युवक तरैया थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव निवासी रहमतुल्लाह मियां उर्फ तेनु मियां का 30 वर्षीय पुत्र रियाजु मियां बताया गया है.
बता दे की रियाजु मियां अपने दो भाई मुलाजीम मियां एवं साबिर मियां के साथ उसी मकान में रहता था, जहां साबिर के द्वारा गैर कानूनी तरीके से पटाखा बनाकर बेचा और शादी ब्याह में सप्लाई किया जाता था. उसके द्वारा ही घर में पटाखा की बजाय कोई बम बनाया जा रहा था, जो कि अचानक विस्फोट कर गया. जिसके कारण साबिर मियां उसका बड़ा भाई मुलाजिम मियां, उनकी पत्नी शबाना खातून, उनकी मां मीना बेगम एवं 5 वर्षीय शहजाद की मौत हो गई.
हालांकि उस समय मौके टर रियाजु घर पर नहीं था. जबकि उसकी पत्नी 24 वर्षीय अफसाना खातून अपने पुत्र इमाम हुसैन एवं पुत्री कैनात परवीन के साथ घर के बेसमेंट में थी. जिसके कारण राजू खान के परिवार के सभी सदस्यों की जान बच गई. हालांकि सूचना के बाद जैसे ही रियाजु वहां पहुंचा तो पुलिस ने बताया कि उसके पति और बच्चों को छपरा से भेजा गया है.
जिला प्रशासन के द्वारा रियाजु को एंबुलेंस से छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन उसी क्रम में पुलिस के द्वारा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.