छपरा के गड़खा में तिहरे हत्या कांड मे चिकित्सक की हुई गवाही

CHHAPRA DESK – छपरा-गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या मामले मे सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सक सुरेंद्र महतो की गवाही अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम अतुल कुमार सिंह के न्यायालय में गड़खा थाना कांड संख्या 565/20 के सत्र संख्या 390 /21 मे हुई. चिकित्सक ने नागेंद्र सिंह और संजय सिंह का पोस्टमार्टम किया था अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक ध्रुप देव सिंह ने न्यायालय में परीक्षण किया.

 

सूचक की ओर से रमेश कुमार तिवारी कन्हैया सिंह दुर्गेश प्रकाश बिहारी न्यायालय मे उपस्थित थे बचाव पक्ष की ओर से लालबहादुर सिंह,कल्याण किशोर कृष्ण बलभ पांडेय, सुबोध कुमार सिंह ने प्रति परीक्षण किया. विदित हो कि गरखा थाना के मोतीराजपुर निवासी रूबी कुमारी ने दिनांक 22 नवंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें उसने दर्शाया था कि दिनांक 22 नवंबर को शाम 7:15 बजे पर घर के बरामदे में अपने पति पति शशिशंकर सिंह तथा अन्य लोगों के साथ बैठी थी इसी बीच दो मोटरसाइकिल से पांच अज्ञात व्यक्ति आए और उनके चचेरे देवर संजय सिंह को बुलाकर ले गए बरामदा के सामने ही उनको गोली मार दिए. गोली मारते देख और आवाज सुनकर नागेंद्र सिंह और नित्यानंद सिंह बचाने दौड़े. अपराधियों ने उन्हें भी गोली मार दिया. हल्ला होने पर गांव के लोग आए तो अन्य अपराधी भाग गए.

एक अपराधी परशुराम राय पकड़ा गया जिसने सभी अपराधियों का नाम बतलाया की गारखा थाना के मोतीराजपुर निवासी शौकत अली, कशीरन बीवी, उपेंद्र भारती और बुलेट बाबा, राजनाथ साह रोहित कुमार महतो, विजय महतो का नाम बतलाया। पुलिस ने 19 फरवरी 2021 को आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित कर दिया जिसमे कुल 11 गवाहों का नाम अंकित किया है.

गोली से घायल संजय सिंह एवं नागेंद्र सिंह, नित्यानंद सिंह को गरखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया शेष बचे नित्यानंद सिंह को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया जहां से पुनः उन्हें पटना रेफर कर दिया गया इलाज के क्रम में पटना में उनका निधन हो गया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़