CHHAPRA DESK – छपरा जिले के जलालपुर में तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लड़के लड़की के साथ डांस करते दिख रहे हैं और नर्तकी के हाथ में भी पिस्टल देकर उसे भी नाचने पर मजबूर कर रहे हैं. हालांकि नर्तकी इसका विरोध कर रही है लेकिन लड़के मानने को तैयार नहीं है और लड़की पर नोट की बारिश कर रहे हैं. वायरल वीडियो जलालपुर थाना क्षेत्र के रुद्लपुर गांव का बताया जा रहा है. बताते चलें कि जलालपुर से ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. इस मामले में पूछे जाने पर जलालपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. उनके द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है और त्वरित कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.