छपरा के डॉक्टर नीरज को मिला अमेरिका में 50 क्लास का पैकेज ; वेस्ट वर्जिनिया विश्वविद्यालय में करेंगे पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप

छपरा के डॉक्टर नीरज को मिला अमेरिका में 50 क्लास का पैकेज ; वेस्ट वर्जिनिया विश्वविद्यालय में करेंगे पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप

CHHAPRA DESK – छपरा के डॉक्टर नीरज कुमार राय को अमेरिका में 50 लाख पर फेलोशिप करने का ऑफर मिला है, जहां वह हृदय रोग पर शोध करेंगे. उन्हें यह ऑफर अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप करने के लिए प्राप्त हुआ है. विदित हो कि छपरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बाजीतपुर नैनी गांव निवासी उपेंद्र राय और रेशमी देवी के पुत्र डॉक्टर नीरज कुमार राय शुरू से ही मेघावी रहे हैं और शोध कार्यों में उनकी रुचि रही है.

वह चार भाई व एक बहन है और सभी उच्च शिक्षा ग्रहण है. बता दें कि डॉक्टर नीरज ने दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय से जैव प्रौद्योगिकी विभाग से डॉक्टरेट प्राप्त किया है. उनका शोध कैंसर की प्रगति में माइटोकांड्रियल के रोल की जांच करना था. अब तक उनके दस शोध आधारित रिसर्च को एससीआई पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जा चुका है.

पीएचडी करने के दौरान उन्हें यंग साइंटिस्ट अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ पोस्टर के लिए छात्रवृत्ति पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीएसआर जेआरएफ नेट एवं गेट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है  अब उन्हें अमेरिका में रिसर्च करने का मौका मिला है और वह भी 50 क्लास के पैकेज पर. ऐसी स्थिति में उनके गांव सहित जिले के सभी बुद्धिजीवियों में खुशी है. वही उनके परिवार में उत्सवी माहौल है.

बता दें कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा छपरा के सीपीएस विद्यालय से तथा ग्रेजुएशन तक की शिक्षा जगदम कॉलेज से जूलॉजी में प्राप्त किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और भाई बहन को दिया है. उन्होंने बताया कि अमेरिका से मिले इस पैकेज के बाद उनकी उड़ान को पंख लग गए हैं और वह अमेरिका के ऑफर को स्वीकार कर अमेरिका जाने की तैयारी में लगे हुए हैं.

Loading

E-paper