Chhapra Desk – सारण जिले के तरैया थानांतर्गत तरैया बजार स्थित अपना मार्केट के सागर गारमेंट्स कपड़ा दुकान के बेसमेंट में विद्युत शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. जिससे लगभग लाखो रुपए मूल्य की क्षति हुई है. सागर गारमेंट्स कपड़ा दुकानदार मढ़ौरा निवासी शंकर साह ने बताया की वह दुकान ने बैठे थे. उसी समय दुकान के नीचे बेसमेंट से काफी अधिक धुआं निकलने लगा. जब देखे की आग लगा गया है. बेसमेंट से धुआं इतना अधिक निकल रहा था कि लगभग एक घंटे के लिए बजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

मार्केट के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर भागने लगे. घटना की सूचना पर तीन-तीन अग्निशामक यंत्र की गाड़ियां पहुंचकर लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया. दुकानदार का कहना है कि वह बेसमेंट में ऊनी वस्त्र रखा हुआ था. अग्निकांड से लगभग लाखो रुपए के ऊनी कपड़े जलकर नष्ट हो गये.

![]()
