Chhapra Desk – सारण जिले के दरियापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हल्दिया चंवर में भीषण अगलगी से करीब 15 सौ एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई. जिससे किसानों को लाखों रुपये की क्षति हुई है. प्रखंड में अगलगी की यह पहली घटना है. जिसमें इतनी बड़ी क्षति हुई है. हालांकि काफी मशक्कत के बाद करीब छह घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक मठ ककरा गांव के सामने चंवर में आग की लपटें दिखाई दी. इसके बाद अफरा तफरी मच गई.
वहीं तेज पछुआ हवा होने के कारण आग की लपटें पूरब की ओर बढ़ती चली गई और काफी दूरी तक फैल गई. चंवर से लेकर गांवों तक किसानों व उनके परिजनों का रुदन-क्रंदन व कारुण चीत्कार शुरू हो गए. आग के आगे किसी का वश नही चल रहा था. जिसके बाद प्रशासन व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी एवं विधायक छोटेलाल राय के निर्देश पर स्थानीय रेल पहिया कारखाना, नयागांव, सोनपुर, मढ़ौरा व पटना आदि जगहों से दस की संख्या में दमकल पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू किया. वैसे आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है.
कुछ लोग गेंहू की दवनी के समय ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से आग लगने की बात बता रहे हैं. इस अग्निकांड में दरियापुर व सोनपुर प्रखंडों के करीब एक हजार किसानों की फसल जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. सबसे ज्यादा प्रखंड की मनपुरा,मगरपाल व दरिहरा पंचायतों के मठ ककरा, सरैया, सरनारायन, टरवा आदि गांवों के किसानों को हुआ है. बताया जा रहा है कि दर्जनों किसानों के खेत मे लगी गेहूं की पूरी फसलें जल गई हैं. विदित हो कि इस चंवर में बरसात के दिनो मे पानी भरा रहता है. जिससे साल में सिर्फ एक रबी की फसलें ही होती है.
इसी से अधिकांश किसानों का परिवार चलता है. वहीं आग लगने की सूचना पर विधायक छोटेलाल राय,सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सिंह, सीओ अनिल कुमार चौबे स्थानीय पुलिस की टीम के साथ साथ सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, पूर्व मुखिया महेश राय समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर जमे हुए थे.