छपरा के दरियापुर में ₹2 लाख दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या ; गंडक नदी से शव बरामद

Chhapra Desk – दरियापुर थाना अंतर्गत गंडक नदी से विवाहिता का शव बरामद किए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद शव को नदी से निकालने के बाद पहचान की गई. शव की पहचान होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. क्योंकि, उस विवाहिता की हत्या किए जाने के बाद शव को गायब किये जाने का मामला थाने में दर्ज था. मृत महिला की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी अवधेश राय की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में की गई.

बताते चलें कि दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरिहारा चतुर्भुज में उसकी शादी पिछले ही साल 2021 के मई माह में हुई थी. जिसकी हत्या वह भी मात्र दो लाख रुपये दहेज के लिए कर ससुराल वालों के द्वारा हत्या किए जाने के बाद शव को गायब किए जाने का मामला मृतका की मां लालती देवी के द्वारा दरियापुर थाने दर्ज कराया गया था.

उक्त संबंध में मृतका की मां ने थाने में दिए गए आवेदन में पुत्री मृतिका गुड़िया के पति अवधेश राय, दमाद के भाई दिनेश राय, गोतनी सुनीता देवी, समधन पतासी देवी, संजीत राय व दामाद के मौसा लालबाबू राय सभी उक्त गांव के ही है सहित कुल 6 लोग को नामजद करते हुए हत्या कर शव गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वही उक्त सबंध में थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौप दिया गया है. साथ ही सभी फरार नामजद आरोपी की गिरफ्तारी अतिशिघ्र कर जेल भेजा जाएगा.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़