Chhapra Desk – छपरा जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बरवां हाथी राय के टोला में बुधवार को करंट लगने से एक अधेड़ महिला की मौत मौके पर हीं हो गई. मृत महिला दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी पुण्यदेव सिंह की 55 वर्षीय पत्नी अनिता देवी बतायी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिता देवी सुबह में वाटर मोटर स्टार्ट करने के लिए जैसे ही बटन दबाने गई. तभी मोटर से जुड़े धारा प्रवाहित विद्युत तार के सम्पर्क में आ गई और चीखते-चिल्लाते हुए फर्श पर गिर पड़ी. उसके बाद आवाज सुन कर लोग दौड़े और विद्युत कनेक्शन को काटा. उसके बाद आनन-फानन में उठाकर स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृत महिला अनिता देवी का पूरा परिवार भागलपुर में रहता है.
पति पुण्यदेव सिंह पड़ोसी के घर शादी समारोह में शामिल होने आये थे. जो तीन दिन पूर्व भागलपुर चले गए. वहीं मृतिका के परिवार के अन्य लोग भी बाहर रहते हैं. पड़ोसी ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. समाचार प्रेषण तक लोग मृतिका के परिजन के आने का इंतजार कर रहे थे। कोई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज जाने की प्रक्रिया की जा रही है.