छपरा के दो लाल ने U19 क्रिक्रेट में बिहार टीम में बनाई जगह

Chhapra Desk – सारण जिला क्रिकेट संघ से सम्बन्ध दो टीम के दो खिलाड़ियों ने बिहार U19 क्रिक्रेट टीम में जगह बनाया है. शहर के दहियावां क्रिक्रेट एकेडमी से खेलने वाले खिलाड़ी राजू कुमार पिता श्री राजेन्द्र राय, पूर्व सांसद स्वर्गीय हिरालाल राय का भतीजा हैं. बचपन से क्रिकेट में रुझान के कारण परिवार के सदस्यों ने क्रिकेट खेलने की अनुमति दी जिसका कारण है कि U-19 क्रिक्रेट टीम में जगह बनाया. वहीं मदन मोहन सिंह का पोता क्रिक्रेट खिलाड़ी विपिन कुमार सिंह का बेटा वैभव कुमार सिंह भी बिहार U-19 क्रिक्रेट में जगह बनाने में सफल रहा है. बिहार U-19 क्रिक्रेट टीम के साथ ये दोनों खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित क्रिक्रेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं.

बिहार का पहला मैच 29 नवंबर 2021 को बंगाल के साथ खेली जाएगी. सारण के दो खिलाडियों का चयन U-19 बिहार क्रिक्रेट दल में होने से सारण के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी काफी उत्साहित है. दोनों खिलाडियों को बधाई देनेवालो में विभूति नारायण शर्मा, सुनील कुमार सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजेश राय, चन्दन शर्मा, केशर अनवर, निशु सिंह और दहियावां क्रिक्रेट एकेडमी के कोच कुन्दन शर्मा शामिल हैं. इसकी सूचना चन्दन शर्मा सचिव गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतिोगिता ने दी है.

Loading

E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़