CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर मुख्य बाजार से भोरहा की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क की चल रहे मरम्मती कार्य की गुणवत्ता को लेकर महम्मदपुर गांव के ग्रामीणों ने काम को रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क की ऊंचाई नहीं बढ़ाये जाने के कारण बाढ़ आने की स्थिति में सड़क फिर से क्षतिग्रस्त हो जाएगी.
मालूम हो कि 2017 और 2020 में आई भीषण बाढ़ के समय यह सड़क पानी में डूब गई थी एवं कई जगहों पर दो-दो फुट तक पानी सड़क पर बह रहा था .ग्रामीणों का कहना था कि संबंधित विभाग के पदाधिकारी मरम्मती कार्य का निरीक्षण करें और मानक के अनुरूप कार्य किया कराएं तभी हम लोग काम होने देंगे.
मौके पर पूर्व मुखिया अनिल कुमार मांझी, पूर्व मुखिया राम विनोद साह, रामज्ञास चौरसिया, संतोष प्रसाद, सुरेंद्र पंडित, जगनारायण भगत ,नंदलाल राम ,भोला साह ,बालेश्वर मांझी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे .