SIWAN / CHHAPRA DESK – सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुवाड़ा गांव के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से नकद समेत करीब ₹2 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित बंधन बैंक कर्मी सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के लालपुर मठिया गांव निवासी गौतम साह का पुत्र गुड्डू कुमार साह बताया गया है.
इस घटना को दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़ित बंधन बैंक कर्मी गुड्डू कुमार साह ने बताया कि वह सिवान जिला स्थित बंधन बैंक में कार्यरत है. आज वसूली का रुपया लेकर वह बाइक से लौट रहा था. तभी जीबी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुवाड़ा गांव के समीप दो बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने बैग में रखा करीब 1 लाख 70 हजार नगदी, टैब, मोबाइल, पर्स और बाइक की चाबी को हथियार के बल पर लूट कर हथियार लहराते हुए भाग गए.
इस मामले में पीड़ित कर्मी के द्वारा स्थानीय थाना में दो बाइक सवार हथियार से लैस अज्ञात चार बदमासो के विरुद्ध आवेदन देकर लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि पीड़ित बंधन बैंक कर्मी के बयान पर शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.