छपरा के मढ़ौरा में माइक्रोफाइनेंस कर्मी से 4.21 लाख की लूट

Chhapra Desk – सारण जिले के मढ़ौरा नगर क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से ₹4.21 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि मढौरा थाना अंतर्गत गढ़देवी चौक स्थित सैटीन क्रेडिट नामक माइक्रोफाइनेंस के दो कर्मियों को पिस्टल भिड़ाकर तीन अपराधियों ने 4.21 लाख पांच रुपया लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि दो कर्मी माइक्रोफाइनेंस के गढ़देवी चौक ठाकुर मुहल्ला स्थित कार्यालय से रुपया लेकर बैंक जमा कराने जा रहे थे. तभी मुख्य सड़क के करीब गली में दो अपराधी पिस्टल भिड़ा कर घटना को अंजाम दिया है. जबकि लुटेरों का तीसरा साथी बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. घटना को अंजाम देकर तीनों बाइक से धेनुकी चौक की तरफ भाग निकले. घटना की जानकारी होते ही गढ़देवी चौक के लोग भौचक रह गये. भीड़ भाड़ वाले इस एरिया से की लूट की घटना से लोग सकते में हैं. पुलिस भी लूट की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हो गई और आसपास की घेराबंदी के साथ घटना स्थल के आसपास के सीसी कैमरा से साक्ष्य जुटाने के प्रयास में जुट गई है.

3:11 मीनट पर बैंक के लिए निकले थे कर्मी 3:14 मीनट पर हो गयी लूट

नगर क्षेत्र गढ़देवी चौक ठाकुर मुहल्ले में स्थित जगन्नाथ सिंह के आवास में बीते कुछ वर्षों से सैटीन क्रेडिट माइक्रोफाइनेंस नामक कम्पनी का एक ब्रांच चल रहा था. घटना के समय माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के दो कर्मी रत्नेश कुमार और दीपक कुमार गढ़देवी चौक के एसबीआई शाखा में रुपये जमा कराने के लिए पैदल ही निकले थे. दोनों दोपहर बाद 3:11 में अपनी शाखा से रुपये लेकर निकले थे. अभी थोड़े ही दूर आए थे की 3.14 में लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया. इस मामले में मडवाडी एसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. जांच जारी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़