Chhapra Desk – छपरा जिले के मढौरा प्रखंड के नरहरपुर पंचायत अंतर्गत मोथहां गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक मढौरा थाना क्षेत्र के मोथहा गांव निवासी सीताराम तिवारी का 42 वर्षीय पुत्र हरे राम तिवारी बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह पूजा करने के लिए घर से निकले थे. जहां पूजा के उपरांत लौटने के क्रम में वह पशुनाथ पांडे के सब्जी के खेत के समीप लघुशंका करने लगे. जबकि खेत में चारों तरफ धारा प्रवाहित बिजली का तार लगाया गया था. जिसके कारण वह करंट की चपेट में आ गये.
काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद जब घर वालों ने उनकी खोजबीन की तो पाया कि वह खेत के समीप मृत पड़े हुए थे. उसे मृत देखकर परिवार वालों में शोक की लहर दौड़ गई और गांव में माताम छा गया. इस दौरान सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.