CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक प्रखण्ड अंतर्गत दुरगौली नहर के समीप भोजन बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में फूसनुमा मकान और किराने की दुकान में आग लग गई आग ने किराने दुकान का सामान समेत सभी गृहपयोगी सामान, गहना, टीवी, सिलाई मशीन, आलमीरा, कपड़ा, पलंग, बिछावन, नकद,अनाज सहित सभी सामान जल कर राख हो गए. अग्नि कांड पीड़ित दुरगौली गांव निवासी स्व अम्बिका पाण्डेय के 70 वर्षीय पुत्र पारस पाण्डेय बताये गये है. मौके पर अग्निकांड पीड़ित ने बताया कि घर में खाना बनाया जा रहा था कि उसी दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी ने रद्दी कपड़े में आग पकड़ लिया, जिससे फूस की टाटी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक आस पास के ग्रामीण पहुंच आग पर काबू पाते. तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया. आग ने पीड़ित परिवार की जीवन भर की गाढ़ी कमाई जलकर राख होने की वजह से वभ बार-बार बेहोश हो जा रहे है. जिनको स्थानीय ग्रामीण समझाने बुझाने में लगे रहे. मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास में लगे सभी फलदार वृक्ष जल गए. वही मकान जलकर राख हो गया है.