Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत एस एच-90 से चैनपुर गांव से हंसाफीर गांव होते हुए पानापुर प्रखंड क्षेत्र को जोड़ने वाला रेलवे क्रासिंग ढाला-3 बंद होने की खबर पर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर आक्रोश जताया. ग्रामीण सुबह से ही रेलवे ट्रैक पर बैठ कर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया. ग्रामीण़ का कहना था कि रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने से आवागमन बंद हो जाएगा. रेलवे क्रसिंग के दूसरी ओर बसे पानापुर प्रखंड के पचासों गांव तथा मशरक प्रखंड के कुछ गांव में आवाजाही पर रोक लग जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि जो ढाला बंद करना है वह बंद नही कर मुख्य रेलवे ढाला बंद करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है.
इस मौके पर ग्रामीण चन्द्रकेतु सिंह, उदय तिवारी, रामेश्वर तिवारी, राजकुमार राय, अजय लाल, सीता राम साह, राजू साह, दिनेश तिवारी समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि ढाला बंद करने से पचासों गांवों के समक्ष आवागमन की समस्या खड़ी हो जाएगी. रेल पुलिस और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास प्रारंभ किया. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और रेलवे कुछ आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग किया. जिसके बाद डीआरएम को फोन करिश्मा की जानकारी देवें यह तो उनके द्वारा बताया कि फिर से सर्वे के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.