छपरा के मशरक में तीन अलग-अलग घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी

छपरा के मशरक में तीन अलग-अलग घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत अलग-अलग तीन घरों से चोरों ने लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली है. मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव में मंगलवार की सुबह दो बंद मकानों में भीषण चोरी करने का मामला सामने आया. लगातार गांव में हो रही चोरी की चोरी की घटनाओं से गांव में भय का माहौल बना हुआ है. मौके पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा दल बल के साथ पहुंच मामले में छान बीन कर रहे हैं. बंद मकान में चोरी में कितना का सामान गया है वह तो मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा.

वैसे ग्रामीणों ने बताया कि दोनों घरों में चोरी की घटनाओं में लाखों की संपत्ति और कीमति सामान चोरी गयी हैं. ग्रामीण शिक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बंद मकान मालिक की पहचान पवन सिंह पिता स्व बृजकिशोर सिंह और दूसरे मकान मालिक की पहचान भीम सिंह पिता स्व राधामोहन सिंह के रूप में हुई है. मकान मालिक को सुचना दे दी गई है. मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव ने बताया कि पिछले दो माह में एक ही गांव में बंद मकानों में चोरी की छठी वारदात हैं. गांव में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से भय व्याप्त है.

वहीं मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के एकावना गांव में मंगलवार को दरवाज़े का कुंडी उखाड़ चोरी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित एकावना गांव निवासी मुंशी राय पिता स्व सज्जन राय बताये गये हैं. इस मामले में बताया गया है कि दरवाजा बंद था जबकि दरवाजे के दीवार में बन्द करने वाली कुंडी उखाड़ कमरें में रखा खेत में पानी पटाने वाला 2 एचपी का मोटर, साइकिल, खाने का चावल, गेहूं और आवश्यक सामान की चोरी कर ली गई है. पीड़ित के द्वारा स्थानीय मुखिया तथा पुलिस को भी सुचना दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

 

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़