छपरा के मशरक में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने वाले एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; घटनास्थल से एक खोखा एवं बाइक बरामद

Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना अंतर्गत पकड़ी बाजार पर ग्रामीणों में दहशत फैलाने को ले पिस्टल से फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे छपरा मंडल कारा भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही गांव निवासी सोनल सिंह बताया गया है. वहीं इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज किया है.

इस मामले में उन्होंने बताया कि वह छापामारी में जा रहे थे कि उन्हें सूचना मिली कि तीन आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पकड़ी बाजार शिवमंदिर के पास सड़क पर किसी व्यक्ति से विवाद कर रहे हैं. वहीं उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा जब विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया तो अपराधियों द्वारा फायरिंग किया गया है.

जिसके बाद जब तक वह घटनास्थल पर पहुंचे तब तक स्थानीय लोगों के उग्र होने के कारण तीनों अपराधी फायरिंग कर भाग निकले थे. जिसके बाद घटना स्थल से पुलिस ने फायर गया एक खोखा एवं उन युवकों की बाइक बरामद किया.

जिसके बाद जब उनके द्वारा स्थानीय लोगों व ग्रामीण के से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग उन तीनों को पहचानते हैं. तीनो लोग मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही गांव निवासी आनंद सिंह, सोनल सिंह तथा गनौली गांव निवासी गुडडु तिवारी हैं. जिसमें पुलिस ने सोनल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार तीनों अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उस क्रम में तीनों बाइक छोड़कर भागने लगे और उनके द्वारा फायरिंग की गई.

हालांकि इस दौरान अपराधी बाइक छोड़कर पैदल ही भाग निकलने में सफल रहे हैं. जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी निशानदेही पर अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं ग्रामीण द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी वे लोग द्वारा दहशत फैलाने के लिए तेज गति से मोटरसाइकिल चलाना एवं पिस्टल लहराना जैसे कायों को किया गया है.

अवैध हथियार रखना, फायर करना लोगों में दहशत फैलाना इनकी अलग ही राह बनी हुई है. वही पुलिस ने तीनों अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़