Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड में पुराने मकान के निर्माण के दौरान पुराने मकान का दीवाल तोड़ने के दौरान अचानक दीवाल छत समेत ढह गया. इस दौरान उसके मलवे में दबकर स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
गंभीर रूप से घायल स्वर्ण व्यवसायी मशरक रेलवे जंक्शन रोड निवासी स्व गंगा प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र राजकुमार प्रसाद बताया गया है. घायल की स्टेशन रोड में सोने चांदी और बर्तन की दुकान है. इलाज के दौरान घायल व्यवसायी की पत्नी ने बताया कि मकान मालिक के द्वारा जबरदस्ती दुकान खाली करने को लेकर दुकान का दीवाल तोड़ा जानें लगा. जिसमें उसके पति द्वारा रोकें जाने के दौरान एकाएक दीवाल और एक छत का टुकड़ा इनके उपर गिर पड़ा. जिसमें वह दब गए. वहीं यह भी चर्चा है कि उक्त स्वर्ण व्यवसायी द्वारा ही किराए के अपने दुकान को तोड़कर बनवाया जा रहा था.
इसी बीच मकान मालिक से विवाद के दौरान जर्जर होने के कारण बगल का दुकान ढह गया और वह उसकी चपेट में आने से घायल हो गया. इस दौरान घायल व्यवसायी की पत्नी के द्वारा थाना पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाई गयी है. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने महिला को पहले इलाज कराने की व्यवस्था कराते हुए मामलेे में जांच-पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.