CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में बीते दिनों एक युवक की पीटकर हत्या एवं दो की गंभीर स्थिति के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. जिसको लेकर आज मुबारकपुर गांव में शहर के कोने-कोने से राजपूत युवा एकत्रित हुए और अचानक स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि के मुर्गी फार्म एवं उसके घर के बाहर लगे ट्रैक्टर सहित घर में भी आग लगा दिया.
इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. वहीं थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन आक्रोशित लोगों के सामने पुलिस को भागना पड़ गया. जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस कप्तान गौरव मंगला को दी गई. सूचना मिलते ही एसपी दल बल के साथ घटनास्थल के लिए निकल पड़े. वही कई दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचाया गया. जहां आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
हालांकि मुखिया प्रतिनिधि के घर की महिलाओं और बच्चियों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास जारी रखा था. फिलहाल घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर कैंप कर रही है. वहीं दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
विदित हो कि बीते दिन जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के द्वारा अपने पोल्ट्री फार्म पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर तीन युवकों की लाठी डंडे से जमकर पिटाई की गई थी. जिसमें एक युवक की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि दो युवक पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं.
मृत युवक स्थानीय निवासी जयप्रकाश सिंह का पुत्र अमितेश कुमार सिंह था. गंभीर रूप से जख्मी संजय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह एवं उदय नारायण सिंह के 25 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार सिंह उर्फ विक्की को छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां उनका उपचार चल रहा है.
एसपी ने कहा नहीं बख्शे जाएंगे दोषी
मौके पर पहुंचे सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि एक युवक की हत्या के बाद मामला बिगड़ा है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. वही कानून को हाथ में लेने वाले से भी प्रशासन कराई से निपटेगा. उन्होंने गांव वालों से अपील किया कि वे लोग शांति बनाए रखें. पुलिस अपना काम कर रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.