CHHAPRA DESK – सारण जिला के मांझी थानांतर्गत मुबारकपुर गांव में हत्या के घटित घटना में संलिप्त फरार चल रहे चार नामज़द अभियुक्तों के विरुद्ध जारी कुर्की-जब्ती के आदेश पर जिला प्रशासन ने उनके घर की कुर्की-जब्ती की. बुधवार की देर रात्रि तक उनके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई जारी रही.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि जिला प्रशासन उक्त मामले में लगातार कार्रवाई कर रहा है. हत्या मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि फरार चल रहे चार नामजद अभियुक्तों के घर की कुर्की-जब्ती कर दी गई है. एसपी ने बताया कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में बीते 02 फरवरी को मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर 3 लोगों को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई थी.
जिससे अमितेश कुमार की मौत मौके पर हो गई थी. वहीं राहुल और विक्की का उपचार पटना में चल रहा है. इस घटना के बदले में 5 फरवरी को दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा उसके घर एवं पॉल्ट्री फार्म को आग लगा दिया गया था. उक्त मामले में भी नगर थाना में सोशल मीडिया पर लोगों को उकसाने के मामले में दर्ज 108/23 कांड में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
इस प्रकार कब तक कुल 13 गिरफ्तारियां भी तक हो चुकी है. वही फरार चल रहे चार नामजद अभियुक्तों के घर की कुर्की-जब्ती कर दी गई है.