छपरा के युवक की जार्जिया में मौत ; शव भारत मंगाने  के लिए डीएम से मिले परिजन

छपरा के युवक की जार्जिया में मौत ; शव भारत मंगाने  के लिए डीएम से मिले परिजन

CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चौसा गांव निवासी कृष्णा शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र सोनू शर्मा का जार्जिया में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि सोनू तीन माह पहले अम्बिकन स्टील्स , 22 सी कंपनी में मजदूर के रूप में काम करने के लिए जार्जिया गया था.

अपने परिवार की तंगहाली एवं गरीबी दूर करने के लिए विदेश गये सोनू के परिजनों पर उस वक्त दुखो का पहाड़ टूट पड़ा, जब बीती रात उसके मौत की मनहूस खबर मिली. सोनू के मौत की खबर मिलते ही पत्नी चंदा देवी सहित अन्य परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया.

अपनी छह माह की अबोध बच्ची खुशी को गोद मे लेकर जब चंदा विलाप करने लगी तो उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी. इस बीच मृतक का शव भारत भेजे जाने में कंपनी द्वारा आनाकानी किये जाने से नाराज परिजन सोमवार को डीएम से मिल अपनी व्यथा सुनायी.

डीएम के निर्देश पर परिजन श्रम कार्यालय को आवेदन देकर मृतक का शव भारत मंगाने के लिए पीएम एवं विदेश मंत्रालय से गुहार लगायी है.

Loading

E-paper