Chhapra Desk – छपरा के एक युवक की भोजपुर में ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोल्हारामपुर एवं राजापुर गांव के बीच मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया. जिससे ट्रैक्टर में दबकर चालक की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में हो गई. जिसके बाद उसके मौत की सूचना जैसे ही छपरा स्थित उसके गांव पहुंची तो घर वालों में कोहराम मच गया.
मृतक सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के सर्वाडीह गांव निवासी अर्जुन राय का 20 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताया जाता है. वह ड्राइवरी करता था. उधर मृतक के पिता ने बताया कि कल शाम करीब 7:00 बजे वह घर से ट्रैक्टर लेकर बालू लोड करने के लिए कोल्हारामपुर जा रहा था. उसी रास्ते के बीच कोल्हारामपुर एवं राजापुर गांव के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे स्थानीय थाना द्वारा इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाया गया. जहां से पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.