Chhapra Desk – छपरा के युवक की सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल में मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के वर्धमान में मवेशी लदे पिकअप वैन पलटने से डोरीगंज थाना क्षेत्र के पीपराटोला निवासी जीनंदन राय के 40 वर्षीय पुत्र नन्हक राय की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नन्हक राय कोलकाता में खटाल चलाता है. वह अपने खटाल के लिए सोमवार की रात में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रौजा मेला से मवेशी खरीदकर पिंक अप पर लाद कर कोलकाता ले जा रहा था. जाने के क्रम में अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पश्चिम बंगाल के वर्धमान में पलट गई. पिंक अप पर नन्हक राय के साथ झारखंड के दो अन्य लोग भी सवार थे.
पिकअप पलटने में नन्हक राय के जख्मी होने की सूचना चालक द्वारा कोलकाता खटाल में दी गई और बताया गया कि नन्हक राय वर्धमान के अस्पताल में भर्ती हैं. जिसके बाद कोलकाता से नन्हक राय के परिजन वर्धमान जाने के लिए निकल पड़े. कुछ देर बाद सूचना मिली कि आप लोग कोलकाता ही रहें नन्हक को चिकित्सकों ने कोलकाता रेफर कर दिया है. जिसके बाद नन्हक राय के शव को खटाल पर बुधवार की रात्रि दो बजे के करीब कोलकाता खटाल में पहुंचा दिया गया. जिसके बाद गुरुवार की सुबह शव को परिजन लेकर अपने पैतृक गांव की तरफ चल पड़े. परिजनों ने बताया कि पिंक अप मालिक ने शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया है और न ही कोई प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मृतक नन्हक के तीन पुत्र 12 वर्षीय रंजन कुमार,9 वर्षीय संजन कुमार और 5 वर्षीय हरेश कुमार है. नन्हक की मौत से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. उसके परिजनों को अब कोई सहारा नहीं रहा. नन्हक घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था, जो अपनी कमाई से परिवार का भरण पोषण करता था। नन्हक की मौत की खबर सुन पूरे गांव में मातम सा माहौल छा गया और होली के त्योहार फीका पड़ गया.