CHHAPRA DESK – छपरा के युवाओं में पिस्टल का क्रेज कुछ अधिक ही देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ तमंचे पर डिस्को के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. वहीं युवक पिस्टल के साथ अपना वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल करके इसे अपनी शान समझने लगे हैं. हालांकि इसकी कीमत उन्हें जेल जाकर चुकानी पड़ रही है. लेकिन, ना तो तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल होने से रूक रहा है और ना ही पिस्टल लहराने और पिस्टल के साथ फोटो वीडियो वायरल करने का मामला ही थम रहा है. ताजा मामला छपरा शहर के काशी बाजार से सामने आया है, जहां एक युवक का पिस्टल के साथ वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक रील बनाने के लिए पिस्टल के मैगजीन में कारतूस भरते हुये मैगजीन को पिस्टल के चेम्बर में लोड कर रहा हैं. इस संदर्भ में भगवान बाजार थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से एक युवक का हथियार के साथ वीडियो प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.