CHHAPRA DESK – सोशल मीडिया के दौर में अब छपरा के युवाओं में ही नहीं सुंदरियों में भी पिस्टल का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है. फलस्वरूप बर्थडे पार्टी हो या कोई शादी विवाह का फंक्शन, हर्ष फायरिंग और कट्टा लहराने का वीडियो लगातार सामने आ रहा है. बावजूद इसके युवक-युवती अपना फोटो कट्टा और पिस्टल के साथ सोशल प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ताजा मामला इस बार एक युवती का सामने आया है. जोकि इंस्टाग्राम पर डार्क ब्यूटी के नाम से जानी जाती है. जिसके द्वारा स्वयं अपने इंस्टाग्राम पर कट्टा के साथ अपना फोटो व वीडियो वायरल किया गया है. जिसके बाद देखते ही देखते कट्टे के साथ फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो छपरा शहर का बताया जा रहा है. हालांकि हलचल न्यूज़ 24 इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. बता दें कि बीते 22 मार्च को ही सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में ररिवाल्वर ताने पोज वायरल करने के मामले में पुलिस ने स्थानीय निवासी फारूक अब्दुल्ला के पुत्र इबरार आलम उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.