Chhapra Desk – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक बस चालक को अपराधियों निशाना बनाया है. मिली जानकारी के मुताबिक रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेरा मोड़ समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना में बस के चालक को मामूली सी चोट आई है. अपराधकर्मीयों द्वारा बंदूक (कट्टा) के कुंदे से मारकर बस के चालक को घायल किया गया है.
इस सम्बंध में राहुल बस के चालक रजनीश कुमार पांडेय ने बताया कि वो पटना से सिवान की तरफ यात्रियों से भरी बस लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में एनएच-531 पर मुकरेरा मोड़ समीप बाइक सवार दो युवक बस के आगे आए एवं बस को रुकने के लिए बोला बस रुकते ही दोनों युवक बस के अंदर हाथों में हथियार लेकर घुसें और बिना कुछ पूछे मेरे सर के पीछे बंदूक के कुंदे से हमला कर दिया, जिससे मेरे सर के पीछे फट गया हल्ला करने पर वे वहां से भाग निकले और हथियार लहराते हुए भागने के क्रम में बस पर फायरिंग भी की. जिससे बस के दरवाजे पर गोली लगी.
बस चालक ने अपना प्राथमिक उपचार रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया साथ ही चालक द्वारा रिविलगंज थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.