छपरा के सोनपुर में धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या ; गांव में सनसनी

छपरा के सोनपुर में धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या ; गांव में सनसनी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से गला काटकर एक महिला की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.  महिला का शव उसके घर के बाउंड्री स्थित चापाकल के समीप से बरामद किया गया है.  मृत महिला पहलेजा ओपी क्षेत्र के खरिका गांव निवासी स्वर्गीय चितरंजन सिंह की 40 वर्षीय पत्नी ललिता देवी बताई गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पहलेजा घाट ओपी प्रभारी देवानंद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां उनका पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.  बताया जाता है कि उक्त महिला अपने ही घर के चहारदिवारी के भीतर बैठी थी.  उसी दौरान घर में घुस कर हत्यारे ने दाब से काट कर उनकी हत्या कर दी है.  इस दौरान सदर अस्पताल पहुंचे उसके पड़ोसी मोनू कुमार एवं रितेश कुमार ने बताया कि महिला को दो पुत्री है. जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है.  वहीं एक पुत्री अविवाहित है जो कि उस समय पढ़ने के लिए बाहर गई थी. उस दौरान उस महिला की हत्या की गई है.  इस घटना की जानकारी तब मिली जब उसकी पुत्री घर पहुंची तो देखा कि उसकी मां लहूलुहान मृत पड़ी हुई है.  देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई और इस बात की सूचना थाना को दी गई.  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

Loading

Crime E-paper