छपरा कोर्ट : न्यायिक सदस्य एवं गैर न्यायिक सदस्य पद पर मनोनयन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी तक निर्धारित

CHHAPRA DESK – सारण जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना से प्राप्त पत्र और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार नियमावली 1998 के विनियम 30 के उप नियम (4) के आलोक में निरंतर लोक अदालत, सारण छपरा के एक न्यायिक सदस्य एवं दो गैर न्यायिक सदस्य पदों (एक अधिवक्ता सदस्य एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य) के विरुद्ध मनोनयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है. मनोनयन अवधि तीन वर्षों के लिए होगा, लेकिन अधिकतम आयु 68 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. उक्त पदों पर मनोनयन हेतु सेवा निवृत्त न्यायिक पदाधिकारी/विधि व्यवसाय के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता विधि सेवा में रूपी रखने वाले ख्याति प्राप्त व्यक्ति जिनका राजनीतिक जुड़ाव न हो और मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ हो वे अपना आवेदन बायोडाटा एवं अन्य स्व अभिप्रमाणित प्रमाण-पत्रो की छायाप्रति एवं आवेदन में वर्णित तथ्यों की सत्यता के आशय का शपथ पत्र सहित आवेदन अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा, पिन-841301 के पते पर दिनांक 09 जनवरी से 08 फरवरी तक कार्यालय अवधि में निबंधित डाक या स्वयं आकर जमा कर सकते हैं. इस संबंध में विशेष जानकारी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता.

Loading

16
Court E-paper