Chhapra Desk – छपरा कोर्ट परिसर में अचानक ही एक अधिवक्ता की बाइक में आग पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान अधिवक्ता बाल-बाल बच गये, जबकि बाइक जलकर राख हो गई. उस दौरान कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई. लोग आसपास खड़ी अपने वाहनों को लेकर भागने लगे. वहीं इस बात की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड विभाग से अग्निशमन गाड़ी पहुंची. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी.

इस घटना के संबंध में वाहन मालिक अधिवक्ता चंद्रशेखर ने बताया कि वह अपनी बाइक से कोर्ट पहुंचे थे और जैसे ही बाइक रोका तो आग पकड़ लिया. जिस पर आसपास के लोगों की नजर पड़ी और लोगों ने बोला कि आप के बाइक में आग पकड़ ली है. जिसके बाद वह गाड़ी छोड़कर वहां से भागे और आग बुझाने के लिए मिट्टी डाली गई लेकिन आग नहीं बुझी. वहीं सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी.

वही इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. जहां अग्निशमन वाहन पहुंची और आग बुझाने की कवायद शुरू हुआ, तब तक गाड़ी जलकर बुरी तरह से राख हो गई थी.वाहन मालिक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोष कोलोनो निवासी अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह के रूप में कि गई हैं.

![]()
