Chhapra Desk – छपरा व्यवहार न्यायालय के एडीजे तृतीय सह विशेष न्यायाधीश, सांसद एवं विधायक न्यायालय नलिन कुमार पांडे के कोर्ट में व्यवसायी हत्या मामले में सुनवाई हुई. पानापुर थाना कांड संख्या 9/96 के सत्र वाद संख्या 588/ 2009 में अपर लोक अभियोजक ध्रुपदेव सिंह ने गवाह पानापुर थाना के बसंतपुर निवासी सतेन्द्र कुमार शर्मा का परीक्षण कराया. बचाव पक्ष से अधिवक्ता त्रियोगीनाथ सिन्हा, रमेश कुमार तिवारी, नीरज श्रीवास्तव ने पूर्व विधायक सहित अन्य आरोपियों की ओर से गवाह का प्रति परीक्षण किया.
विदित हो कि कांड के सूचक थाना पानापुर के तुर्की ग्राम निवासी बाबूलाल गुप्ता ने 10 जनवरी 1996 को अपने भाई शत्रुघ्न प्रसाद को गोली मारने एवं घायल अवस्था मे अपने साथ उठा ले जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अपने प्राथमिकी में उन्होंने कहा था कि वह अपने अपने दुकान पर बैठे थे, तभी संध्या साढे 4 बजे सात आठ मोटरसाइकिल पर दो दो व्यक्ति सवार होकर उनके दुकान पर पहुंचे और सभी के हाथ में राइफल तथा बंदूक था. बाइक से उतरते ही तारकेश्वर सिंह ने आदेश दिया कि गोली मारो इतने में उनके निजी अंगरक्षक रुस्तम खां ने गोली चला दिया.
गोली उनके भाई शत्रुघ्न प्रसाद को लगी और वे जमीन पर गिर गए. बाद में मोटरसाइकिल सवार लोग उनके भाई को लेकर फरार हो गए. दो दिन बाद उनके भाई का शव डुमरिया पुल के पास मिला था. पुलिस ने दिनांक 28 फरवरी 2003 को न्यायालय में अंतिम प्रपत्र समर्पित किया, जिसमें कुल 17 गवाहो का नाम दर्शाया था.