Chhapra Desk – सारण सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का 12वां मैच छपरा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया. यह मैच दहियांवा क्रिकेट एकेडमी बी बनाम छपरा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दाहियांवा क्रिकेट एकेडमी बी ने 18.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए. जिसमें कमलेश 35 आदित्य त्रिपाठी 14 और कुन्दन शर्मा ने 11 रनों का योगदान दिया.
गेंदबाजी करते हुए छपरा क्रिकेट एकेडमी के तरफ से सुजल सुमन 3, ताबिश इकबाल 3 और हर्ष राज ने 3 विकेट चटकाए. जवाब में खेलने उतरी छपरा क्रिकेट एकेडमी ने 10 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. जिसमें हर्ष राजपूत 43, हर्ष राज 37, अजय ने 5 रन बनाए. दहियांवा के तरफ से कमलेश ने 1 विकेट चटकाए. मैच छपरा क्रिकेट एकेडमी 9 विकेट से जीता. मैच से पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा के जिला प्रावक्ता विवेक कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सारण जिला क्रिकेट एकेडमी जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को निखारने में लगातार प्रयासरत है.
उन्होंने बताया कि कल का जूनियर फाइनल मैच WCA क्रिकेट एकेडमी बनाम त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा के बीच सुबह 9 बजे से होगा. कल के मुख्य अतिथि बिहार के खेल मंत्री डॉ आलोक रंजन झा होंगे. इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, संजय कुमार सिंह, सुरेश प्रशाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, केशर अनवर, कुन्दन शर्मा, भव्या शर्मा, सारण कप के अध्यक्ष राजेश राय एवं सचिव चन्दन शर्मा, विपिन कुमार सिंह, कुंदन सिंह, सारण क्रिकेट टीम एवं दहियावां क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद थे.