Chhapra Desk – छपरा जिले के नयागांव थाना अंतर्गत गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटने से जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं अन्य यात्री तैर कर बाहर निकले जबकि कुछ को नाविकों के द्वारा बचा लिया गया. बताया जाता है कि दो दर्जन से ऊपर यात्रियों को गंगा पार से घर ला रह एक नाव रविवार को नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूद चक गंगा नदी में डूब गई. नाव डूबते ही वहां चीख-पुकार मच गई. नाव डूब जाने से महमुद चक के किशुन राय के पुत्र अजय राय की मौके पर ही मौत हो गई. वही कुछ डूबे लोगों को दूसरे नाव के द्वारा बाहर निकाला गया.
नाव पर सवार कई लोगों ने नदी से तैर कर अपनी जान बचाई. मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी पार महमूद चक रसूलपुर दियारा में कुछ लोग खेती किए हुए हैं. जिसको लेकर प्रत्येक दिन नाव पर सवार होकर वे लोग इस पार से उस पार पहुंचते हैं. रविवार को नाव पर सब्जी तथा मवेशियों के लिए चारा लेकर लगभग दो दर्जन लोग लौट रहे थे. तभी नाव तेज हवा बहने के कारण डगमग होने लगी. नाव डगमग होते ही उस पर सवार लोग चीखने चिल्लाने लगे. नाव में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिससे अनियंत्रित होकर नाव नदी में डूब गयी.
सूचना पर नयागांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में पूछे जाने पर नयागांव थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो रो कर हाल बेहाल है.