CHHAPRA DESK- पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्रवीर रमण ने गोरखपुर- कप्तानगंज -थावे-मशरक-छपरा ग्रामीण रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री रमण ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.
अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने अपने एक दिवसीय विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कार्यक्रम में गोरखपुर- कप्तानगंज -पड़रौना-थावे-मसरक रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए छपरा ग्रामीण स्टेशन पहुंचे. छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्था में संरक्षा, स्टेशन पैनल, प्लेटफॉर्म, सामान्य यात्री हाल, टिकट काउन्टर, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, यात्री प्रतीक्षालय एवं यात्रियों की सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया. उस दौरान उन्होंने ग्रामीण स्टेशन के गुड्स शेड एवं माल यातायात हेतु बनी सड़क का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने छपरा ग्रामीण स्टेशन को यात्री यातयात हेतु खोले जाने के लिए उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और बताया की छपरा ग्रामीण स्टेशन को यात्री यातायात हेतु खोलने लिये अधिसूचना जारी हो गई है तथा शीघ्र है छपरा ग्रामीण स्टेशन पर रुकने/खुलने वाली सवारी गाड़ियों की अधिसूचना जारी की जायेगी. जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिल सके. अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गोरखपुर-थावे-मसरक-छपरा ग्रामीण रेल खण्ड के रेल पथ की डीप स्क्रीनिंग के साथ ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन के एलाइनमेंट की जाँच की और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
इस निरीक्षण में प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य यात्री यातायात प्रबन्धक आलोक कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर-2 यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल यान्त्रिक इंजीनियर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे.