छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत ; दूसरा युवक घायल

Chhapra Desk – छपरा-गाड़खा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक मकेर थाना क्षेत्र के भाथा गांव निवासी अशर्फी साह का 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार गुप्ता बताया गया है. वही घायल युवक उसका दोस्त अमन कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुनील अपने मित्र अमन के साथ बाइक से छपरा आ रहा था. इसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत पहाड़पुर एवं भैंसमारा गांव के मध्य किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के क्रम में सुनील की मौत कुछ पल में ही हो गई. जबकि अमन का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.

वहीं चिकित्सक द्वारा सुनील को मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इस मामले में मृत युवक की मां गीता देवी के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़