छपरा गड़खा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत ; दूसरे की स्थिति गंभीर

Chhapra Desk-  छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय बक्स पलगवा पुल के समीप तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसके साथ बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हो गया. सूचना के बाद भेल्दी पुलिस ने दोनों को गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक का पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के तख्त भीठी गांव निवासी शिव नारायण सिंह के 20 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल उसी गांव के कामेश्वर सिंह का पुत्र शशि कुमार बताया जाता है.

बताया जाता है कि दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर से हाजीपुर जा रहे थे. तभी सराय बक्स के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को जानकारी दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए पहुंचाया.

जहां चिकित्सक के द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़