छपरा जंक्शन आरपीएफ जीआरपी एवं सीपीडिटी टीम टीम ने जंक्शन पर संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

छपरा जंक्शन आरपीएफ जीआरपी एवं सीपीडिटी टीम टीम ने जंक्शन पर संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन आरपीएफ जीआरपी एवं सीपीडिटी टीम पुणे जंक्शन पर संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन पर सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के समय 10.48 बजे प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन पर कोच संख्या SLR कोच संख्या 102767 ER में एक व्यक्ति पिंटू कुमार चौहान को 01 प्लास्टिक बोरी में शराब लेकर जाते समय गिरफ्तार किया गया, जिसे चेक करने पर 11 अदद Royal stag whisky 375 ML, 47 अदद 8PM टेट्रा पैक whisky 180 ML सभी कीमत 9380/- रुपये बरामद व जब्त किया गया.

वहीं दूसरी गाड़ी संख्या 02564 क्लोन एक्सप्रेस कुछ प्लेटफार्म संख्या 04 पर आगमन पर कोच संख्या S-3 के शौचालय के पास से 03 प्लास्टिक बोरीयों को लावारिस हालत में बरामद किया गया. जिसे चेक करने पर 12 अदद BRIHANS Premium whisky 750 ML, 97 अदद BRIHANS Premium whisky 500 ML सभी कीमत 27600/- रुपये लावारिस हालत में बरामद व जब्त किया गया. गिरफ्तार कारोबारी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा वार्ड नम्बर 10 निवासी पिंटू कुमार चौहान बताया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़