Chhapra Desk – गोरखपुर में यात्री सुविधाओं, रेल संरक्षा, निर्माण कार्यो एवं वर्ष 2021-22 में हो रहे विकास कार्यो पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर मदवार चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2021-22 में यात्री सुविधाओं, संरक्षा, निर्माण परियोजनायें, समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे, विभिन्न स्टेषनों एवं समपारों पर शौचालय निर्माण तथा पानी की उपलब्धता के कार्य निर्धारित समय में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किये जायें तथा उन्होंने अनावश्यक कार्यों से बचते हुये मितव्ययिता बरतने पर जोर दिया. महाप्रबन्धक ने गोमतीनगर स्टशन यार्ड में बनने वाले कोचिंग काम्प्लेक्स, नौतनवा यार्ड में हो रहे निर्माण कार्य, ऐशबाग में किये जा रहे विकास कार्यों की सम्बन्धित अधिकारियों से प्रगति का ब्यौरा लिया तथा उन्हें निर्धारित समय में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने छपरा, वाराणसी सिटी, छपरा के द्वितीय प्रवेश द्वार, फर्रूखाबाद आदि स्थानों पर हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने इज्जतनगर, लखनऊ एवं वाराणसी मण्डलों पर आवष्यकतानुसार ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाये जाने तथा खराब पड़े टिकट वेंडिंग मशीनों को बदलने का निर्देश दिया.
प्रमुख मुख्य इंजीनियर सतीश कुमार पाण्डेय द्वारा पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी प्लान हेड में स्वीकृत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, जिसके अन्तर्गत यार्ड रिमाडलिंग, कम्प्यूटराइजेशन, लेवल क्रासिंग सम्बन्धी कार्य, रोड ओवर ब्रिज, रोड अण्डर ब्रिज, पुल संरचना सम्बन्धी कार्य, सिगनल एवं टेलीकाम, अन्य इलेक्ट्रिक कार्य, कारखानों, कर्मचारी कल्याण, यात्री सुविधाओं सम्बन्धित सभी स्वीकृत कार्यों की मदवार समीक्षा की गई. सभी कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरी गुणवत्ता के साथ मितव्ययितापूर्ण तरीके से पूरा किये जाने पर जोर दिया गया. विभिन्न समपारों पर सीमित ऊंचाई का सब-वे बनाने तथा समपारों के इन्टरलाॅकिंग एवं उन्नयन कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. महाप्रबन्धक ने विकास कार्यों में होने वाली अड़चनों एवं रूकावटों के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा उनका समाधान किया, जिससे विकास कार्य समय से सम्पादित हो सकें.
बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने विभागों एवं मंडल रेल प्रबन्धकों ने अपने मंडलों में हो रहे विकास कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. बैठक में अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक डीके सिंह, सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर के मंडल रेल प्रबन्धक, इंजीनियरिंग विभाग के शाखाधिकारी, सचिव/महाप्रबन्धक, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, उप महाप्रबन्धक/सामान्य एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.