छपरा जंक्शन के समीप सिवान जिलाबल के जवान की संदेहास्पद मौत ; जांच में जुटी पुलिस

छपरा जंक्शन के समीप सिवान जिलाबल के जवान की संदेहास्पद मौत ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA / SIWAN DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित यार्ड के समीप सिवान जिलाबल के जवान की संदेहास्पद मौत हो गई. मृत जवान की पहचान सुल्तानगंज, भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के खड़रिया गांव निवासी राकेश सिंह के 35 वर्षीय पुत्र साहित्य सागर के रूप में की गई, जिनकी पोस्टिंग सिवान जिलाबल में थी. वह कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. जिनका बैच संख्या-941 है. बताया जाता कि आज वह ट्रेन से घर जा रहे थे, जहां छपरा जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद छपरा जंक्शन के पूर्वी यार्ड के समीप रेलवे ट्रैक पर उन्हें लहुलुहान स्थिति में मृत पाया गया है.

ट्रेन से गिरकर किन परिस्थितियों में हुई मौत, जांच जारी

बताया जा रहा है कि सिवान जिला बल के कांस्टेबल साहित्य सागर की मौत ट्रेन से गिरकर छपरा जंक्शन के पूर्वी यार्ड के समीप हुई है. जिस पर प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में वह ट्रेन से गिरे. जबकि छपरा जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद यार्ड तक ट्रेन की गति काफी धीमी होती है. ऐसी स्थिति में ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ट्रेन से उन्हें जानबूझकर धक्का दिया गया होगा. जिसके कारण उनकी मौत हुई होगी.

इस मामले में छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सिवान जिला बल के जवान साहित्य सागर की मौत छपरा जंक्शन यार्ड के समीप ट्रेन से गिरकर हुई है. पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. इस विषय पर जांच की जा रही है. इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दे दी गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. समाचार प्रेषण तक पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी. जबकि उसके परिवार वाले छपरा पहुंच नहीं सके हैं. जांच जारी है.

Loading

270
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़