छपरा जंक्शन पर अन्य प्रदेशों से आ रहे यात्रियों की हो रही कोविड-19 जांच ; स्वास्थ्य विभाग कर रहा निगरानी

Chhapra Desk – देश के अन्य प्रदेशों में कोविड संक्रमण के पुनः संक्रमण को देखते हुए छपरा जंक्शन पर अन्य प्रदेशों से आ रहे यात्रियों की प्रतिदिन कोविड-19 जांच की जा रही है. जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी के द्वारा लगातार इसका अनुश्रवण भी प्रतिदिन किया जा रहा है. छपरा रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों का लाइन लगाकर कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है.

इस बात की जानकारी देते हुए. जिला स्वास्थ्य समिति से डीएमएनयू भानु शर्मा के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से अन्य प्रदेशों से आने वाले सभी यात्रियों का छपरा जंक्शन पर ही कोविड जांच किया जा रहा है. जिससे कि अगर कोई संक्रमित मरीज आता है तो उसे आइसोलेट किया जा सके और कोविड के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इस दौरान उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन पर प्रतिदिन दूसरे राज्य से आ रहे करीब 1400 यात्रियों का कोरोना जांच किया जा रहा है. इस दौरान छपरा जंक्शन पर सभी यात्रियों का जांच सुनिश्चित कराए जाने को लेकर आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा जंक्शन पर व्यवस्था बनाई गई है.

Loading

E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़