छपरा जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई अंग्रेजी शराब जब्त ; कारोबारी फरार

छपरा जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई अंग्रेजी शराब जब्त ; कारोबारी फरार

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या 04 पर गाड़ी संख्या 13020 के आगमन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई व निगरानी के दौरान उक्त गाड़ी के कोच संख्या GS-122507/ER में शौचालय के पास 01 प्लास्टिक का बोरा व 01 प्लास्टिक के थैला लावारिस हालत में बरामद किया गया. जिसके सम्बन्ध में आस-पास यात्रियों में पूछताछ किया गया तो किसी ने भी अपना होना नहीं बताया.

जिसके बाद उक्त बोरा को खोलकर चेक किया गया तो उसमे से 44 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद किया गया. उक्त मामले में आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह एवं जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू होने पर यूपी की तरफ से आने वाली सभी ट्रेनों में विशेष चौकसी बरती जा रही है.

उसी क्रम में आज प्लेटफॉर्म रुकने वाली ट्रेन की तलाशी के दौरान 44 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल लावारिस स्थिति में बरामद किया गया है. टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ सउनि विजय रंजन मिश्रा, CT सतेंद्र सिंह, CT विजय प्रताप सिंह व CT विनोद कुमार शामिल रहे. उक्त मामले में जब्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु रारेपु को सुपुर्द किया गया है.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़