CHHAPRA DESK – रेसुब पोस्ट छपरा, सीआईबी, सीपीडिटी टीम व रारेपु/छपरा जंक्शन की संयुक्त कार्यवाही में यात्री सामानों की चोरी करने वाले 02 अंतर्राज्यीय शातिर चोरों की गिरफ्तारी व चोरित सामान की बरामदगी की गई है. प्रेस वार्ता के दौरान रेसुबल/पोस्ट/छपरा प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह सीआईबी/रेसुबल/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय, रारेपु/छपरा सअनि सुनील कुमार, सीपीडिटी टीम/छपरा कान्स लक्ष्मण यादव साथ स्टाफ द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 01 के पश्चिमी छोर पर मालगोदाम के सामने यात्री सामानों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर चोर गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के तिघरा निवासी अनूप सिंह व झंगरा थाना क्षेत्र के बालू हट्टा निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार चोरों के पास से यात्रियों से चोरी किये गए 01 जोड़ा सोने का कंगन, 01 सोने की चेन, 01 जोड़ा चांदी की पायल, 01 सोने की नाक की रिंग, नगद 21050 रुपये, 04 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल (सैमसंग गैलेक्सी A-20 v , वीवो Y-73, ओप्पो रेनो 7 -5G), 02 अदद चाकू व 02 अदद पेचकस बरामद किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान रेल डीएसपी ने बताया कि ट्रेन संख्या – 15203 बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस के कोच संख्या S-5 पर यात्रा कर रहे महिला रेलयात्री मीना देवी w/o रामकुमार, r/o पान दरीबा, चारबाग, लखनऊ से चोरी किया गया था. पकड़े गए अभियुक्तों के साथ अन्य 03 संदिग्ध चोर , यात्रियों की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.