छपरा जंक्शन पर ट्रेन की तलाशी के दौरान लावारिस स्थिति में 326 बोतल एवं 15 केन पैक अंग्रेजी शराब बरामद

छपरा जंक्शन पर ट्रेन की तलाशी के दौरान लावारिस स्थिति में 326 बोतल एवं 15 केन पैक अंग्रेजी शराब बरामद

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ट्रेन की तलाशी के दौरान शौचालय के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. छपरा जंक्शन आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह एवं जीआरपी प्रभारी राजकुमार राम ने आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर गाड़ी संख्या 15708 DN में जांच की कार्रवाई शुरू की. चेकिंग के दौरान कोच संख्या S4 में शौचालय के पास दो ट्रॉली बैग लावारिस हालत में बरामद किया.

जिस के संबंध में आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने अपना नहीं बताया. जिसके बाद जब बैग की तलाशी ली गई तो उस ट्रॉली बैग में से कुल 303 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद शराब को कब्जे में लेते हुए अज्ञात लोगों पर बिहार मध्य निषेद्य के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं दूसरी घटना में संयुक्त छापेमारी के दौरान गाड़ी संख्या 12554 के कोच संख्या D1 में शौचालय के पास दो बैग लावारिस हालत में मिले.

जिनके सम्बन्ध में आस पास यात्रियों से पूछताछ किया गया परन्तु किसी ने उसे अपना होना नहीं बताया. उक्त बैगों को प्लेटफॉर्म पर उतारकर चेक किया गया तो उसमें से 23 बोतल अंग्रेजी शराब एवं श 15 केन पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उक्त मामले में बिहार राज्य में पूर्ण शराब बन्दी होने के कारण प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़