छपरा जंक्शन पर दो तस्कर 48 पीस केनपैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

छपरा जंक्शन पर दो तस्कर 48 पीस केनपैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन पर सीआईबी एवं राजकीय रेल पुलिस के संयुक्त चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस के छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर आगमन पर कोच संख्या D-6 से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन की चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से। 48 पीस कैनपैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

गिरफ्तार तस्करों में मढौरा थाना क्षेत्र के चैनपुर तेजपुरवा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का पुत्र राहुल कुमार एवं शेखपुरा जिले के करंडे थाना क्षेत्र के कपसीर गांव निवासी स्व सुनील सिंह का पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कोच संख्या D-6 में संदिग्धावस्था में दो पिट्ठू बैग लिए दिखाई दिए. उक्त दोनों बैगों को खोलकर देखा गया तो काले रंग के पिठ्ठू बैग तथा ग्रे आसमानी रंग के पिट्ठू बैग में कुल 48 केनपैक कैनपैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

उक्त मामले में रारेपु/छपरा अपराध संख्या – 231/22 U/S 30 (A) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम s/v राहुल कुमार पंजीकृत किया गया है. छापेमारी टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, कान्स अमित कुमार त्रिपाठी, कान्स शिवप्रकाश रेसुब/छपरा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, सउनि मिथलेश शुक्ल, सीआईबी, तथा उनि रंजय कुमार सिंह DPC सत्येंद्र मंडल शामिल थे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़