छपरा जंक्शन पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

छपरा जंक्शन पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आरपीएफ एवं सीआईबी की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बालेसरा गांव निवासी संजीव कुमार बताया गया है.

 

इस मामले में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि छपरा जंक्शन व रेलवे स्टेशन गौतमस्थान के मध्य उक्त गाड़ी संख्या 05446 के कोच संख्या 073782 GS के शौचालय के पास से 01 बड़े काले बैग व 01 सफेद प्लास्टिक बोरी को लावारिस हालत में समय करीब 13.25 बजे बरामद किया गया. जिसे चेक करने पर 48 अदद 8 PM टेट्रा पैक व्हिस्की, 09 अदद ब्लेंडर्स प्राइड 750 ML, 05 अदद रॉयल स्टेज व्हिस्की 750 ML सभी कीमत 17590/- रुपये को लावारिस हालत में बरामद व जब्त किया गया.

पकड़े गए अभियुक्त संजीत कुमार की जामा तलाशी में 2710/- रुपये नकद, 01 अदद रियलमी मोबाइल, 01 अदद Fino बैंक ATM कार्ड बरामद हुआ है. टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सउनि विजय रंजन मिश्र, कान्स शिवप्रकाश, कान्स धीरेंद्र सिंह, कान्स विजय प्रताप सिंह, कान्स अमित त्रिपाठी सभी रेसुब/छपरा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कान्स रवि प्रकाश शुक्ल आदि शामिल रहे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़